NASA ने बताया है कि लगभग 10,000 वर्ष पहले एक तारा इतना बड़ा हो गया था कि वह अपने साथ के तारे में समा गया था। इन तारों के पेयर के एक साथ घूमने से नेबुला बना है जिससे गैस की तेज रोशनी बनती है जो एक नेकलेस में डायमंड्स की तरह लगती है
NGC 3318 और पृथ्वी के बीच की दूरी 115 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है। फोटो शेयर किए जाने के कुछ ही घंटों के अंदर इस इंस्टाग्राम पोस्ट को 7,000 से अधिक लोगों ने लाइक किया।