iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से पहले की बैटरी का खुलासा, लॉन्च इवेंट से पहले जानें क्या होगा अलग
iPhone 17 Air में एक छोटी बैटरी मिलेगी। इसके सिम स्लॉट वेरिएंट में 3,036mAh बैटरी और eSIM वेरिएंट में 3,149mAh की बैटरी का पता चला है। iPhone 17 Pro में 3,988mAh और 4,252mAh के ऑप्शन दिए जा सकते हैं, जबकि iPhone 17 Pro Max में कॉन्फिगरेशन के आधार पर 4,823mAh की बैटरी या 5,088mAh की बैटरी मिल सकती है। जबकि बेस iPhone 17 में सिर्फ 3,692mAh की बैटरी होने का पता चला है।