TCL A400 Pro आर्ट टीवी लॉन्च, AI आर्ट जनरेशन के साथ गजब के फीचर्स से लैस, जानें कीमत
TCL ने चीन में A400 Pro सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच, 85 इंच और 98 इंच की डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 4K 144Hz रिफ्रेश रेट और TCL के DLG मोड के जरिए 288Hz तक पहुंच जाती है। गेमिंग के लिए इसमें VRR, ALLM और AMD FreeSync Premium Pro शामिल है। TCL ने अखरोट के टेक्स्चर वाले फ्रेम का उपयोग किया है। टीवी काफी स्लिम हैं, जिसकी डेप्थ 75 इंच तक 3.99 सेमी, 85 इंच मॉडल के लिए 4.15 सेमी और 98 इंच मॉडल के लिए 4.45 सेमी है।