ब्रांड ने 55, 65, 75, 85, और 100 इंच तक बड़े टीवी लॉन्च किए हैं।
Photo Credit: GizmoChina
Dreame V3000 Aura 4K Mini LED TV में 4K Ultra HD Mini LED पैनल लगा है
Dreame ने स्मार्ट टीवी की अपनी पहली रेंज लॉन्च की है। कंपनी इससे पहले वाशिंग मशीन, रेफ्रिजिरेटर, स्मार्टफोन, एसी आदि बनाती आई है। अब पहली बार इसने स्मार्ट TV लाइनअप पेश किया है। कंपनी V3000 Aura 4K Mini LED टीवी सीरीज लेकर आई है। इसमें ब्रांड ने 55, 65, 75, 85, और 100 इंच तक बड़े टीवी लॉन्च किए हैं। टीवी में 2800 निट्स तक ब्राइटनेस मिलती है। इनमें 98% DCI-P3 कलर गेमट का सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं कंपनी के ये टीवी किस प्राइस रेंज में आते हैं और इनके अन्य खास फीचर्स कौन से हैं।
Dreame V3000 Aura 4K Mini LED TV की कीमत 3,999 युआन (लगभग 49,200 रुपये) से शुरू होती है जिसमें इसका 55 इंच मॉडल आता है। 65 इंच वेरिएंट को 5,499 युआन (लगभग 67,700 रुपये) में खरीदा जा सकता है। 75 इंच वेरिएंट की कीमत 7,399 युआन (लगभग 91,099 रुपये) है। इसी तरह टॉप का 100 इंच वेरिएंट 14,499 युआन (लगभग 1,78,517 रुपये) में खरीदा जा सकता है। कंपनी के ये टीवी चीनी मार्केट में पेश किए गए हैं। इन्हें JD.com से खरीदा जा सकता है।
Dreame V3000 Aura 4K Mini LED TV में, जैसा कि नाम से पता चलता है, 4K Ultra HD Mini LED पैनल लगा है जो QLED टेक्नोलॉजी पर आधारित है। 100 इंच के मॉडल में 2800 निट्स की पीक ब्राइटनेस कंपनी ने दी है। जबकि अन्य वेरिएंट्स में 2200 निट्स की पीक ब्राइटनेस आती है। 98% DCI-P3 कलर गेमट का सपोर्ट इनमें दिया गया है। ये 3840×2160 रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करते हैं। डिस्प्ले में एंटी-ग्लेयर कोटिंग है और लोकल डिमिंग जोन 100 इंच मॉडल के लिए 1248 तक जाते हैं। कंट्रास्ट रेश्यो 20,000:1 है।
टीवी में 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है जो कि 55 इंच मॉडल में आता है। बड़े साइज वाले मॉडल्स में यह 150Hz तक जाता है। कंपनी के अनुसार, टीवी में 5.3ms का रेस्पॉन्स टाइम मिलता है। इनमें 4 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए, इनमें डुअल-बैंड Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, ईथरनेट पोर्ट और चार HDMI पोर्ट शामिल हैं। इनमें एक USB 3.0 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक SPDIF आउटपुट और एक कोएक्सियल इनपुट भी है। ये टीवी एंड्रॉइड-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं, जिसमें ड्रीमी का कस्टम स्मार्ट डेस्कटॉप और एआई-संचालित सीन रिकग्निशन शामिल है।
टीवी में 2.1.2 चैनल दिया गया है। इसमें डुअल हॉर्न सराउंड स्पीकर लगे हैं और एक समर्पित सबवूफर दिया गया है। Dolby Atmos का सपोर्ट भी यहां मिल जाता है। ब्लू लाइट के लिए TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन भी मिल जाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
100 इंच तक बड़े स्मार्ट TV Dreame ने किए लॉन्च, 4K डिस्प्ले, AI, Dolby Atmos जैसे फीचर्स, जानें कीमत
Fire-Boltt की MRP Rs 11,999 की ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच मात्र Rs 999 में खरीदें, Amazon का धांसू ऑफर!
ZEBRONICS के धांसू गेमिंग हेडफोन Rs 1700 की बजाए Rs 775 में, Amazon पर छूट न जाए ऑफर!
OPPO ने 45 घंटे चलने वाले ईयरबड्स OPPO Enco X3s किए पेश, जानें कीमत