Reliance Jio ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए कुछ प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स पर 20 प्रतिशत तक का कैशबैक ऑफर पेश किया है। हालांकि, यह ऑफर तभी वैध होगा जब ग्राहक MyJio app या फिर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रीचार्ज एक्टिवेट कराएंगे।
बात यदि Airtel की करें, तो कंपनी के 84 दिन के डेली 1.5GB डाटा वाले प्लान की कीमत 598 रुपये है। Jio का 84 दिन वाले डेली 1.5GB डाटा प्लान की कीमत 555 रुपये है। वहीं, Vi कंपनी इस तरह का प्लान 599 रुपये में पेश करती है।
Jio, Airtel और Vi जैसी टेलीकॉम कंपनियों के तीन महीने तक के प्लान 84 दिन तक की वैधता के साथ आते हैं, जिनकी कीमत 599 रुपये से लेकर 699 रुपये तक जाती है। वहीं BSNL उन्हीं बेनेफिट्स से लैस प्लान को सस्ती कीमत और ज्यादा दिन तक की वैलिडिटी के साथ लाती है।
जहां अब-तक दूसरी टेलीकॉम कंपनियां 599 रुपये की कीमत में डेली 2GB डाटा ही प्रदान कर रही हैं, वहीं BSNL आपको इसी कीमत में 2GB नहीं... 3GB नहीं... बल्कि डेली 5GB डाटा प्रदान कर रही है।
अन्य प्रीपेड प्लान की बात करें, जो 1 साल के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन प्रदान करते हैं उनमें 401 रुपये और 2,599 रुपये का प्रीपेड प्लान शामिल हैं।