Reliance Jio ने हाल ही में अपने कुछ प्रीपेड रीचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था, जो कि आज 1 दिसंबर से लागू हो गए हैं। जियो ने अपने पोर्टफोलियो के कई रीचार्ज प्लान की कीमतों में इज़ाफा किया है। हालांकि, इस लेख के जरिए हम जियो कंपनी के लोकप्रिय 84 दिन के रीचार्ज प्लान्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनकी कीमतें आज से बढ़ गई है। जी हां, अब तक आप 84 दिन की वैलिडिटी के लिए डेली 1.5GB या फिर डेली 2GB डाटा वाले जो रीचार्ज प्लान एक्टिवेट कराते थे अब उन पैक्स के लिए आपको ज्यादा कीमत का भुगतान करना होगा। आइए जानते हैं किस प्लान की कीमत कितनी बढ़ी है।
329 रुपये का प्लान 395 रुपये का हुआ-
84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला कंपनी का सबसे सस्ता रीचार्ज पैक 329 रुपये का होता था, जिसमें आपको 84 दिन की वैलिडिटी के साथ 6 जीबी डाटा, अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग सुविधा और 1000 एसएमएस प्राप्त होते थे। हालांकि, अब 1 दिसंबर से इस
प्लान को एक्टिवेट कराने के लिए आपको 395 रुपये देने होंगे। प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स पहले जैसे ही हैं।
555 रुपये का प्लान 666 रुपये का हुआ-
इस लिस्ट का एक अन्य सबसे फेमस रीचार्ज प्लान 555 रुपये का है, जिसमें ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग सुविधा और डेली 100 एसएमएस प्राप्त होते थे। लेकिन कीमत में हुई बढ़ोतरी के बाद यह प्लान 555 रुपये से बढ़कर
666 रुपये का हो गया है। अब आपको प्लान के लिए पूरे 100 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे।
599 रुपये का प्लान 719 रुपये का हुआ-
डेली 1.5 जीबी डाटा के बाद 84 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 2 जीबी डाटा, अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग सुविधा और डेली 100 एसएमएस बेनेफिट्स देने वाला प्लान काफी फेमस है। इस प्लान की कीमत पहले 599 रुपये हुआ करती थी, लेकिन आज से यह बढ़कर
719 रुपये हो गई है।