Airtel यूज़र्स यदि किसी ऐसे रीचार्ज प्लान की तलाश में है, जिसमें रोज़ना हाई-स्पीड डेटा व अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स शामिल हों और उनकी कीमत आपके बजट में हो... तो ऐसा ही एक प्लान आज हम आपको बताने जा रहे हैं। यदि आपकी डेली डेटा जरूरत 1.5GB तक हैं और 599 व 699 रुपये वाला रीचार्ज प्लान आपके बजट में नहीं है, तो आप एयरटेल का 399 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में आपको डेली डेटा व अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स मिलने वाले हैं। किन-किन बेनेफिट्स से लैस है यह प्लान आइए नज़र डालते हैं।
Airtel का 399 रुपये वाला रीचार्ज
प्लान उन ग्राहको के लिए काम का साबित होगा, जिसकी डेली डेटा जरूरत 1.5 जीबी तक ही हो। इस प्लान में डेली 1.5 जीबी डेटा मुहैया कराया जाता है। बता दें, इस प्लान की वैधता 56 दिन तक की है। जिस लिहाज से आपको कुल मिलाकर 84GB डेटा मिलने वाला है। 400 रुपये से कम कीमत के रीचार्ज में एयरटेल आपको 84 जीबी डेटा इस्तेमाल के लिए दे रहा है। डेटा के अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स भी शामिल है। साथ ही इस प्लान में आप रोज़ाना 100 SMS मुफ्त भी भेज सकते हैं।
डेटा, कॉलिंग व एसएमएस बेनेफिट्स के अलावा, एयरटेल के इस पैक में और भी काफी कुछ है। इस प्लान में ग्राहकों को Apollo 24|7 Circle के बेनेफिट्स प्राप्त होंगे। Airtel Xstream Premium, Free Hellotunes, Wynk Music आदि का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक प्राप्त होगा।
Jio और Vi भी इसकी तरह के 399 रुपये वाले
पैक लेकर आते हैं, जिनमें आपको 1.5 जीबी डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग व डेली 100 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं। खासबात यह है कि यह दोनों कंपनियां भी 399 रुपये वाले पैक पर 56 दिन की ही वैधता प्रदान करती हैं।