Huawei ने ECG, GPS और 12 दिन के बैटरी बैकअप के साथ भारत में लॉन्च की Watch GT 6 सीरीज, जानें कीमत
Huawei ने भारत में Watch GT 6 और Watch GT 6 Pro लॉन्च किए हैं, जो डिजाइन, डिस्प्ले और बैटरी लाइफ के मामले में काफी प्रीमियम अपग्रेड लेकर आते हैं। GT 6 Pro में Titanium alloy केस, 1.47-इंच AMOLED डिस्प्ले और 3,000 nits पीक ब्राइटनेस दी गई है। वहीं Watch GT 6 का 41mm वेरिएंट 1.32-इंच AMOLED स्क्रीन के साथ आता है। Pro मॉडल में ECG और depth सेंसर शामिल हैं, जबकि बेस वर्जन इनसे वंचित है। दोनों वॉच 5ATM + IP69 रेटिंग, Sunflower GPS और Android/iOS कम्पैटिबिलिटी के साथ आती हैं। बैटरी लाइफ 21 दिन तक जाने का दावा किया गया है, जबकि छोटे मॉडल में 14 दिन का बैकअप मिलता है।