महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज फाइनल मैच होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला 2 नवंबर यानी आज नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है। आज का मैच बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इस फाइनल मैच से दुनिया को नया वर्ल्ड चैंपियन मिलने वाला है।
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चार T20 मैचों की सीरीज का आज दूसरा मैच होने जा रहा है। आज मैच रात 8.30 बजे से शुरू नहीं होगा बल्कि एक घंटा पहले ही शुरू हो जाएगा। भारत ने डरबन में खेले गए पहले मैच को अपनी झोली में डाल लिया था। टीम 61 रन से जीती थी। आज का मैच Jio Cinema, और Sports 18 पर देखा जा सकता है।