IND vs SA Live: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच सीरीज मंगलवार से शुरू हो चुकी है। टीमों के बीच दो टेस्ट मैच होंगे जिसमें पहला मैच 26 दिसंबर से शुरू हो चुका है। भारतीय टीम ने पहले दिन टॉस हारकर बल्लेबाजी की और टीम 8 विकेट खोकर 208 का स्कोर कर सकी। हालांकि बीच में बारिश शुरू हो गई और टीम ऑलआउट होने से बच गई। दक्षिण अफ्रीका की टीम की कप्तानी तेम्बा बावुमा कर रहे हैं। जिन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी में हाथ आजमाने का फैसला किया।
भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। पहले दिन 59 ओवर ही खेले गए, फिर बारिश ने खेल बिगाड़ दिया। केएल राहुल 70 बनाकर खेल रहे हैं। भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के इन सभी मैचों को आप घर बैठे अपने टीवी, मोबाइल, और लैपटॉप आदि डिवाइसेज पर फ्री में देख सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं।
IND vs SA Live मैच कब खेला जाएगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच आज बुधवार, 27 दिसंबर को भी जारी रहेगा।
IND vs SA Live मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है।
IND vs SA Live मैच कितने बजे होगा शुरू?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। मैच के लिए टॉस आधे घंटे पहले होगा।
IND vs SA Live मैच टीवी पर कैसे देखें लाइव?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच आप घर बैठे टीवी पर देख सकते हैं। टेस्ट सीरीज के मैचों को आप Star Sports नेटवर्क पर देख पाएंगे। जिसमें स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स एचडी, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स मराठी आदि शामिल हैं।
IND vs SA Live मैच कैसे देखें ऑनलाइन?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच
Disney+ Hotstar पर ऑनलाइन
Live Stream के जरिए देखा जा सकता है।