2030 तक भारत में होंगे 97 करोड़ 5G यूजर्स, 4G छूट जाएगा बहुत पीछे
भारत में 5G ग्राहकों की संख्या साल 2030 तक तीन गुना होकर 97 करोड़ पर पहुंचने की उम्मीद है। यह कुल मोबाइल ग्राहक बेस का 74 फीसदी होगा। एरिक्सन कंज्यूमरलैब की रिसर्च रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। इसके मुताबिक, जेनरेटिव एआई से जुड़ीं ऐप्लिकेशंस 5G को बढ़ाने में भूमिका निभा रही हैं।