भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या तो लगातार बढ़ ही रही है, लेकिन इसके साथ ही 5G नेटवर्क पर स्विच करने वाले यूजर्स भी तेजी से बढ़ रहे हैं। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) की ओर से जारी किए आंकड़े कहते हैं कि भारत में 5G यूजर्स की संख्या 25 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। इतना ही नहीं, गांव में भी ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी तेजी से पहुंच रही है। जारी आंकड़े कहते हैं कि भारत की 2 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट पहुंच चुका है।
अक्टूबर 2022 में भारत के अंदर
5G नेटवर्क का रोलआउट शुरू हुआ था। उसके बाद से तेजी से 5जी का विस्तार देश के विभिन्न हिस्सों में हुआ। इसी के साथ मार्केट में 5G स्मार्टफोन्स की भी बाढ़ सी आ गई। देखते ही देखते कंपनियां अफॉर्डेबल प्राइस में 5G फोन लॉन्च करने लगीं। इसका परिणाम यह हुआ कि तेजी से 5G नेटवर्क के यूजर्स की संख्या बढ़ने लगी। भारत में 5G स्मार्टफोन की डिमांड पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ी है। देश में लॉन्च होने वाले 80 प्रतिशत मोबाइल फोन 5G कनेक्टिविटी से लैस होकर आ रहे हैं।
5G नेटवर्क उपलब्ध करवाने वाली टेलीकॉम कंपनियों की बात करें तो भारत में Jio और Airtel दो ऐसी कंपनियां हैं जिनके पास सबसे ज्यादा ग्राहक हैं। Jio यहां सबसे आगे है और Airtel दूसरे नम्बर पर है। इन दोनों ही कंपनियों के अधिकतर यूजर्स अब 5G सिम का इस्तेमाल करते हैं। 5G के विस्तार की तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश के 99 प्रतिशत जिलों में 5G सर्विस सिर्फ 2 सालों में पहुंचाई जा चुकी है।
5G की इसी तेजी के चलते भारत सबसे तेजी से 5G रोल आउट करने वाले देशों में शामिल हो गया है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने अपने आधिकारिक X हैंडल से बताया कि भारत में 25 करोड़ से ज्यादा यूजर्स 5G इस्तेमाल कर रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, 5G मोबाइल टावर की संख्या 4.69 लाख के पार पहुंच गई है। Airtel और Reliance Jio के बाद Vodafone Idea (Vi) ने भी मुंबई में 5G सर्विस शुरू कर दी है। संभावना है कि BSNL भी इस साल जून तक 5G सर्विस लॉन्च कर सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।