पिछले महीने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में हुवावे ने पी10 और पी10 प्लस को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन का बजट वेरिएंट हुवावे पी10 लाइट पेश किया है।
उम्मीद के मुताबिक, हुवावे ने बार्सिलोना में पी10 और पी10 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किए। कंपनी ने इन फोन के लिए भी कैमरा ब्रांड लाइका के साथ साझेदारी की है। फोन में लाइका ब्रांड के डुअल रियर कैमरे दिए गए हैं।
हुवावे ने 26 फरवरी को बार्सिलोना में होने वाले एक इवेंट में पी10 और पी10 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। हालांकि, एक ताजा टीज़र से खुलासा हुआ है कि इन स्मार्टफोन में नया ईएमयूआई 5.1 ओएस पहले से इंस्टॉल आएगा। नए ओएस को भी इसी इवेंट में पेश किया जाएगा।
हुवावे ने एमडब्ल्यूसी 2017 में 26 फरवरी को होने वाले इवेंट में पी10 स्मार्टफोन के लॉन्च होने की पुष्टि के साथ सभी ख़बरों पर विराम लगा दिया। इस डिवाइस के डुअल कैमरा सेटअप के साथ अलग-अलग कलर वेरिएंट में आने की उम्मीद है।
हुवावे ने एक तस्वीर व वीडियो जारी किया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि इस इवेंट में हुवावे पी10 स्मार्टफोन लॉन्च होगा। इसके अलावा, हुवावे के कंज़्यूमर बिज़नेस ग्रुप रिचर्ड यू ने वीबो पर पुष्टि करते हुए बताया कि बार्सिलोना में होने वाले इवेंट में हुवावे वॉच 2 को भी पेश किया जाएगा।