हुवावे ने 26 फरवरी को बार्सिलोना में होने वाले एक इवेंट में पी10 और पी10 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च करने की पु
ष्टि कर दी है। हालांकि, एक ताजा टीज़र से खुलासा हुआ है कि इन स्मार्टफोन में नया ईएमयूआई 5.1 ओएस पहले से इंस्टॉल आएगा। नए ओएस को भी इसी इवेंट में पेश किया जाएगा। एमडब्ल्यूसी से पहले, हुवावे ने हॉनर वीआर कैमरे के बारे में एक क्लिप का ऐलान किया है। इस कैमरे से आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर 360 डिग्री वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा लॉन्च से पहले
हुवावे पी10 की पहली तस्वीर भी लीक हुई है। इस तस्वीर में डिवाइस को हर तरफ से देखा जा सकता है।
इस बड़ी घोषणा के साथ ही, हुवावे के इस फ्लैगशिप पी10 स्मार्टफोन के बारे में इवान ब्लास ने जानकारी
लीक की है। इससे पहले ब्लास ने एलजी जी6 की तस्वीर भी लीक की थी। पी10 स्मार्टफोन के डार्क ग्रे वेरिएंट को मेटल बॉडी और आगे की तरफ होम बटन के साथ तस्वीर में देखा जा सकता है। होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी होने की उम्मीद है। तस्वीर से लाइका ब्रांडिंग के साथ डुअल कैमरा सेटअप का भी पता चला है। फोन में दायीं तरफ किनारे पर वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। वहीं रियर पर बींचोबीच हुवावे की ब्रांडिंग है।
कंपनी ने पी10 और पी10 प्लस के लॉन्च के साथ ईएमयूआई 5.1 ओएस के भी पेश होने का
खुलासा किया है। इसका मतलब है कि नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ईएमयूआई 5.1 ओएस प्रीलोडेड आाएगा। और नए सॉफ्टवेयर के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, हालांकि एमडब्ल्यूसी शुरू होने में बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है। नया लेटेस्ट ओएस ईएमयूआई 5.0, एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित है।
आखिर में बात हुवावे द्वारा ऐलान किए गए हॉनर वीआर कैमरा की। स्मार्टफोन के जरिए 360 डिग्री वीडियो रिकॉर्डिंग करने वाली इस एक्सेसरी की एक क्लिप जारी की गई है। इस कैमरा को इंस्टा360 के साथ साझेदारी में बनाया गया है। और इस कैमरे से आप इंस्टा360 के बनाए ऐप की मदद से रिकॉर्ड, सेव और 360 डिग्री वीडियो साझा कर सकते हैं। यह कैमरा 3के रिकॉर्डिंग और लाइव स्ट्रीमिंग सपोर्ट करता है।
इंस्टा360 के
ब्लॉग पर बहुत कम जानकारी है। और कीमत व उपलब्धता के बारे में कुछ पता नहीं है। हालांकि, हुवावे का कहना है कि इस छोटी कैमरा एक्सेसरी को अंतर्राष्टीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस बारे में ज्यादा जानकारी एमडब्ल्यूसी में मिलेगी, जहां हुवावे अपनी
हवावे वॉच 2 स्मार्टवॉच लॉन्च करेगी।