पिछले महीने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में हुवावे ने पी10 और पी10 प्लस को
लॉन्च किया था। अब कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन का बजट वेरिएंट हुवावे पी10 लाइट पेश किया है। स्मार्टफोन को अभी यूनाइटेड किंगडम में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 299 पाउंड (करीब 24,000 रुपये) है। स्थानीय मार्केट में यह हैंडसेट 31 मार्च से कई ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
कंपनी ने बहुत हद तक हुवावे पी10 लाइट के डिज़ाइन को पी10 फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैसा ही रखने की कोशिश की है। इसमें भी आपको फ्रंट में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ मेटल फ्रेम मिलेंगे। ब्रिटेन में पी10 लाइट मिडनाइट ब्लैक और प्लेटिनम गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा। इस बजट मॉडल में सबसे बड़ा अंतर फिंगरप्रिंट सेंसर का है जो अब पिछले हिस्से पर चला गया है।
हुवावे पी10 लाइट एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित ईएमयूआई 5.1 पर चलता है। इसमें 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। हैंडसेट में 2.15 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 658 चिपसेट के साथ माली टी830एमपी2 जीपीयू दिया गया है। साथ में मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर आप 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।
बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन होने की वजह से हुवावे पी10 लाइट में 12 मेगापिक्सल का एक रियर सेंसर है। इसके अलावा
हुवावे पी10 और
पी10 प्लस की तरह लाइका ब्रांड के सेंसर का भी इस्तेमाल नहीं हुआ है। वहीं, फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पी10 लाइट के कैमरा ऐप में पोर्ट्रेट सेल्फी मोड के लिए बोकेह इफेक्ट दिया गया है।
हाइब्रिड डुअल सिम वाले हुवावे पी10 लाइट में 3000 एमएएच की बैटरी है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका डाइमेंशन 146.5x72x7.2 मिलीमीटर है और वज़न 142 ग्राम। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और एनएफसी शामिल हैं।