हुवावे ने एमडब्ल्यूसी 2017 में 26 फरवरी को होने वाले इवेंट में
पी10 स्मार्टफोन के लॉन्च होने की पुष्टि के साथ सभी ख़बरों पर विराम लगा दिया। इस डिवाइस के डुअल कैमरा सेटअप के साथ अलग-अलग कलर वेरिएंट में आने की उम्मीद है। अब, एक नए लीक में इस स्मार्टफोन को हर तरफ से दिखाने वाली तस्वीर लीक हुई है। जबकि इससे पहले डिवाइस के बेंचमार्किंग साइट जीएफएक्स बेंच पर देखे जाने की भी ख़बरें आईं थीं।
जाने-मानो टिप्सटर इवान ब्लास ने (91 मोबाइल्स के
साथ) एक तस्वीर के हुवावे पी10 स्मार्टफोन होने का खुलासा किया है। इस तस्वीर में फोन को हर एंगल से देखा जा सकता है। लीक की गई तस्वीर से पता चलता है कि हुवावे पी10 स्मार्टफोन काफी हद तक
आईफोन 7 प्लस की तरह दिखता है। फोन में रियर पर डुअल कैमरा सेटअप, किनारों पर एंटीना बैंड और घुमावदार किनारों के साथ मेटल फ्रेम दिया गया है। हुवावे पी10 में एक होम बटन है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। पिछले
हुवावे पी9 स्मार्टफोन में होम बटन नहीं था और ना ही रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया था। पिछले फोन की तरह ही पी10 में रियर पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसके अलावा, हुवावे पी10 को जीएफएक्स बेंच पर भी
देखा गया। लिस्टिंग से फोन में 4 जीबी रैम और एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। पिछले लीक की तरह ही इस लीक से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन कई अलग-अलग स्टोरेज और रैम वेरिएंट में लॉन्च होगा। ताजा लीक से खुलासा होता है कि हुवावे पी10 स्मार्टफोन 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है। इस फोन को क्रमशः 3,488 चीनी युआन (करीब 34,200 रुपये), 4088 चीनी युआन (करीब 40,000 रुपये) और 4,688 चीनी युआन (करीब 45,930 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है।
हुवावे पी10 में वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट, एक डुअल कर्व्ड स्क्रीन होने का खुलासा हुआ है। इससे पहले भी हुवावे पी10 के
स्पेसिफिकेशन लीक हुए थे। फोन में 5.2 इंच का क्वाडएचडी रिज़ॉल्यूशन का डिस्प्ले, किरिन 960 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और माली जी71 ऑक्टा-कोर जीपीयू दिया जा सकता है। इस फोन में 3100 एमएएच बैटरी और 20 मेगापिक्सल व 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा होने की उम्मीद है। आगे की तरफ, फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेटअप हो सकता है।
इसके अलावा हुवावे पी10 का एक बड़े स्क्रीन वाला वेरिएंट हुवावे पी10 प्लस भी आने की उम्मीद है। इसमें 8 जीबी रैम हो सकता है। यह वेरिएंट 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में आएगा। इसकी कीमत क्रमशः 4,988 चीनी युआन (करीब 48,870 रुपये) और 5,688 चीनी युआन (करीब 55,730 रुपये) होने की उम्मीद है।
एमडब्ल्यूसी में होने वाले इवेंट में हुवावे वॉच 2 को भी लॉन्च किया जा सकता है। इस वॉच के बिल्ट-इन सिम कार्ड स्लॉट के साथ एंड्रॉयड वियर 2.0 पर चलने की उम्मीद है।