हुवावे ने लॉन्च किया नया मीडियापैड टैबलेट, जानें सारी ख़ूबियां
हुवावे ने अपनी मीडियापैड सीरीज़ का विस्तार करते हुए नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट मीडियापैड एम3 लाइट 10 गोल्ड, स्पेस ग्रे और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। हुवावे ने अभी मीडियापैड एम3 लाइट 10 की उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।