हुवावे ने अपनी मीडियापैड सीरीज़ का विस्तार करते हुए नया टैबलेट
लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट मीडियापैड एम3 लाइट 10 गोल्ड, स्पेस ग्रे और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। हुवावे ने अभी MediaPad M3 Lite 10 की उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
Huawei MediaPad M3 Lite 10 में 10.1 इंच (1920 x 1200 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। एम3 लाइट 10 में टैबलेट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट दिया गया है। इस डिवाइस को तीन रैम व स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। टैबलेट 3 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज में मिलेगा।
मीडियापैड एम3 लाइट 10 टैबलेट एंड्रॉयड नूगा पर चलता है जिसके ऊपर हुवावे की ईएमयूआई 5.1 स्किन है। टैबलेट को पावर देने के लिए 6600 एमएएच की बैटरी दी गई है। डिवाइस का डाइमेंश 171.5 x241.3x7.1 मिलीमीटर और वज़न करीब 310 ग्राम है।
फोटोग्राफी के लिए Huawei MediaPad M3 Lite 10 में रियर पर 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है। जबकि सेल्फी और वीडियो चैट के लिए भी 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैबलेट के होम बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटीग्रेटेड है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो सभी वेरिएंट 4जी एलटीई, वाई-फाई 11एसी, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी 2.0 जैसे फ़ीचर सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके अलावा मीडियापैड एम3 लाइट 10 में ग्रेविटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, कंपास और जायरोस्कोप भी दिए गए हैं।