आधिकारिक लॉन्च से पहले हुवावे मेट 10 को लेकर लगातार लीक में जानकारी सामने आ रही है। अब हुवावे मेट 10 डिवाइस के फ्रंट पैनल की तस्वीर एक बार फिर लीक हुई है। बता दें कि कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि Huawei Mate 10 स्मार्टफोन 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।
पिछले महीने, हुवावे ने पुष्टि की थी कि कंपनी 16 अक्टूबर को अपना मेट 10 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। लेकिन अभी इस तारीख़ में भी एक महीने से ज़्यादा का समय है। अब, इंटरनेट पर मेट 10 स्मार्टफोन की तस्वीरें और वीडियो लीक हुए हैं।
अपने आने वाले मेट 10 स्मार्टफोन का इसी हफ्ते एक टीज़र रिलीज़ करने के बाद, हुवावे ने बुधवार को कंपनी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन का एक नया टीज़र पोस्ट किया। इस नए टीज़र से पता चलता है कि कंपनी, नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में भी डुअल रियर कैमरे के लिए लाइका ब्रांड के सेंसर का इस्तेमाल करेगी।
हुवावे के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन मेट 10 के लॉन्च का इंतज़ार हो रहा है। हुवावे मेट 10 स्मार्टफोन 16 अक्टूबर को लॉन्च होगा। अब चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने स्मार्टफोन से जुड़े खुलासे करने शुरू कर दिए हैं।
ख़बर है कि हुवावे ने 16 अक्टूबर को म्यूनिख़ में होने वाले एक इवेंट के लिए इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। और उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट में मेट 10 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।