आने वाले एचटीसी यू 11 स्मार्टफोन के करीब सभी स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन को लेकर जानकारी लीक हो चुकी है। लेकिन फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक का होना अभी भी एक रहस्य है। शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया था कि आने वाले एचटीसी स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं होगा।
एचटीसी का 'स्क्वीज़ेबल स्मार्टफोन' हर दिन सुर्खियां बटोर रहा है। फोन को लेकर हर रोज़ लीक सामने आ रही हैं। अब, एचटीसी द्वारा जारी किए गए एक टीज़र से आने वाले कथित एचटीसी यू 11 स्मार्टफोन के डिज़ाइन के बारे में जानकारी मिली है। यह फोन 16 मई को ताइवान में लॉन्च होगा।