Google में ऐसे केंडिडेट्स को मिलती है जॉब! CEO सुंदर पिचई ने किया खुलासा
Google में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले अक्सर जानने की भी इच्छा रखते हैं कि गूगल किस तरह के केंडिडेट्स को हायर करती है। CEO सुंदर पिचई के अनुसार, कंपनी को 'सुपरस्टार सॉफ्टवेयर इंजीनियर' चाहिए होते हैं। टेक दिग्गज को जॉइन करने की इच्छा रखने वाले केंडिडेट्स को सीखने की चाह होनी चाहिए, आगे बढ़ने का जुनून होना चाहिए और नई चुनौतियों के अनुसार खुद को ढालने का हुनर होना चाहिए।