एंड्रॉयड यूजर्स को हुई टेंशन, Google Gemini फोन पर लेगा अधिक कंट्रोल! 7 जुलाई से बड़ा बदलाव
Google अपने Gemini एआई एसिस्टेंट के एंड्रॉइड स्मार्टफोन के साथ काम करने के तरीके में बड़ा बदलाव कर रहा है। Gemini 7 जुलाई से फोन, मैसेज, वॉट्सऐप और अन्य यूटिलिटी ऐप के साथ ज्यादा इंटरैक्ट कर पाएगा, चाहे Gemini ऐप एक्टिविटी सेटिंग ऑन हो या ऑफ। क ईमेल क्वेरी का जवाब दिया, जिसमें कंफर्म हुआ है कि Gemini जल्द ही मैसेज भेजने, फोन कॉल करने और टाइमर सेट करने जैसे डेली टास्क में मदद करेगा।