Google ने Gemini AI में JEE प्रेप मॉक टेस्ट लॉन्च किया है, जो IIT की तैयारी में मदद करेगा।
Photo Credit: Google
Gemini AI बताएगा कहां गलती और कैसे सुधार करें
Google ने भारत के स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा एजुकेशन अपडेट अनाउंस किया है। अब Joint Entrance Examination (JEE) की तैयारी कर रहे छात्र Gemini AI के जरिए फ्री में मॉक JEE टेस्ट दे सकेंगे। इस नई सुविधा का मकसद छात्रों को यह समझने में मदद करना है कि उनकी तैयारी किस लेवल पर है और उन्हें किन टॉपिक्स पर ज्यादा काम करने की जरूरत है। Google का कहना है कि यह फीचर खास तौर पर उन स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में एडमिशन का टारगेट रखते हैं।
इस फीचर का ऐलान Google ने India AI Summit 2026 के दौरान किया है। JEE प्रेप टेस्ट Google, Careers360 और Physics Wallah के कोलैबोरेशन से तैयार किया गया है। यह लॉन्च ऐसे समय पर हुआ है, जब हाल ही में Google ने Gemini में SAT प्रेप टेस्ट की सुविधा भी शुरू की थी, जो अमेरिका में पढ़ाई की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए है।
Gemini पर JEE मॉक टेस्ट इस्तेमाल करना काफी आसान रखा गया है। स्टूडेंट को बस एक सिंपल प्रॉम्प्ट डालना होगा, जैसे “I want to take JEE test” और इसके बाद AI मॉक टेस्ट जनरेट कर देगा। बताया जा रहा है कि इन सवालों का डिफिकल्टी लेवल असली JEE एग्जाम के काफी करीब होगा, ताकि छात्रों को रियल एग्जाम का अनुभव मिल सके।
मॉक टेस्ट के बाद Gemini छात्रों को यह भी बताएगा कि उन्होंने कहां गलती की और किन टॉपिक्स में सुधार की जरूरत है। स्टूडेंट्स AI से किसी सवाल या कॉन्सेप्ट को स्टेप-बाय-स्टेप समझाने के लिए भी कह सकते हैं। Google के मुताबिक, यह फीचर मल्टीपल भाषाओं में उपलब्ध होगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्र इसका फायदा उठा सकें।
इससे पहले Google के CEO Sundar Pichai ने संकेत दिया था कि Gemini में आगे और भी एग्जाम प्रेप टेस्ट जोड़े जाएंगे। SAT टेस्ट लॉन्च के वक्त उन्होंने कहा था कि Gemini वेरिफाइड कंटेंट के जरिए स्टूडेंट्स को तुरंत फीडबैक देने में सक्षम है और भविष्य में अन्य परीक्षाओं के लिए भी ऐसे टूल्स लाए जाएंगे।
Google ने यह भी बताया कि Gemini को सीखने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल भारत में किया जा रहा है, जिसमें रियल-वर्ल्ड प्रॉब्लम्स के साथ-साथ एग्जाम प्रेपरेशन भी शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Redmi Note 15 Pro सीरीज कल होगी भारत में लॉन्च, तीन कलर्स के मिलेंगे ऑप्शन
Samsung Galaxy S26 सीरीज में मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी, US FCC पर हुई लिस्टिंग
आपकी फोटो सेफ नहीं? App Store में खुलेआम मौजूद हैं AI से कपड़े ‘हटाने’ वाले ऐप्स!