Samsung Galaxy Z Fold 7 के साथ खत्म होगी फोल्डेबल फोन की सबसे बड़ी समस्या? कूलिंग सिस्टम में भी होगा सुधार!
X पर एक टिप्सटर ने एक पोस्ट में दावा किया है कि Samsung Galaxy Z Fold 7 के डिस्प्ले क्रीज को लगभग खत्म कर दिया गया है। पोस्ट में टिप्सटर लिखता है, "Galaxy Fold 7 की डिस्प्ले क्रीज लगभग चले गई है, लेकिन रोशनी में आप इसे थोड़ा-बहुत फील करेंगे।" टिप्सटर ने यह भी दावा किया है कि Galaxy Z Fold 7 के साथ-साथ Galaxy Z Flip 7 के वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम का साइज भी बढ़ाया गया है। इसके अलावा, Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 में एक नया अधिक स्मूथ और ड्यूबेबल हिंज मैकेनिज्म मिलने की उम्मीद जताई गई है।