कौन है वायरल 'बबलू बंदर? ऐसे AI वीडियो से आप भी कमा सकते हैं पैसा, यहां जानें सभी तरीके
टरनेट पर एक ऐसा "बंदर" इन दिनों तहलका मचा रहा है जिसका नाम है Babloo Bandar। लेकिन खास बात ये है कि ये असली बंदर नहीं, बल्कि AI जनरेटेड वर्चुअल कैरेक्टर है। बबलू दिलचस्प बातें करता है और ट्रैवेल व्लॉग्स बनाता है। इसके कुछ दोस्त भी हैं, जैसे येति और डोगेश। बबलू का देसी अंदाज सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छाया हुआ है। हाल ही में Bablu का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह हरिद्वार के 'हर की पौड़ी' पर घूमता हुआ नजर आया, उस पर 100 मिलियन (10 करोड़) से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। तो आखिर क्या है यह ट्रेंड और यह कैसे काम करता है? चलिए जानते हैं।