Babloo पूरी तरह AI से बनाया गया है। इसका चेहरा, हाव-भाव, आवाज और सारे वीडियो AI-जेनरेटेड हैं।
Photo Credit: Instagram (@vloggerbabloo_ai)
यह बंदर ऐसे बात करता है, मानों एक भारतीय बात कर रहा हो
इंटरनेट पर एक ऐसा "बंदर" इन दिनों तहलका मचा रहा है जिसका नाम है Babloo Bandar। लेकिन खास बात ये है कि ये असली बंदर नहीं, बल्कि AI जनरेटेड वर्चुअल कैरेक्टर है। बबलू दिलचस्प बातें करता है और ट्रैवेल व्लॉग्स बनाता है। इसके कुछ दोस्त भी हैं, जैसे येति और डोगेश। बबलू का देसी अंदाज सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छाया हुआ है। हाल ही में Bablu का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह हरिद्वार के 'हर की पौड़ी' पर घूमता हुआ नजर आया, उस पर 100 मिलियन (10 करोड़) से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। तो आखिर क्या है यह ट्रेंड और यह कैसे काम करता है? चलिए जानते हैं।
Babloo पूरी तरह AI से बनाया गया है। इसका चेहरा, हाव-भाव, आवाज और सारे वीडियो AI-जेनरेटेड हैं। इसकी आवाज उसी देसी लहजे में है जो यूपी-बिहार वाले बोलते हैं, साथ ही डिजाइनर लखन सिंह ने इसे भारतीय ट्रैवल व्लॉगर के रूप में लॉन्च किया और वो भी बिना ट्रैवल किए। इतना रियल लगना भी AI की माया है।
ऐसे वीडियो बनाने के कई तरीके हैं। इनमें से कुछ फ्री हैं, लेकिन वहां क्वालिटी और सिंक की थोड़ी कमी रहती है और कुछ के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत होती है, लेकिन वहां आपको जबरदस्त एनिमेंशन और क्वालिटी मिलेगी।
TalkingPets.ai और PetVideo.ai ऐसे टूल्स हैं, जो एक फोटो से बात करते हुए पेट वीडियो बना देते हैं।
वहीं, Reelmind.ai, AI Pet Media, VVideo.ai स्टाइलिश टेंप्लेट से फुल वीडियो क्रिएट करने देते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन