Google I/O 2025 में Google ने नया AI पावर्ड टूल Flow पेश किया है। कंपनी का यह नया एआई टूल खासतौर पर फिल्ममेकर्स और क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए तैयार किया गया है। यह नया मॉडल गूगल के कई एडवांस्ड AI मॉडल्स को साथ लेकर आता है। जिसके कारण क्रिएटिव वर्क जैसे स्टोरीटेलिंग पहले से ज्यादा आसान, तेज और पहले से ज्यादा सिनेमेटिक हो जाएगी।
Flow एक नया एआई पावर्ड टूल है जो फिल्ममेकिंग और क्रिएटिव वीडियो प्रोडक्शन के लिए बनाया गया है। यह गूगल के कई एडवांस्ड
AI मॉडल्स जैसे Veo, Imagen और
Gemini को साथ लेकर आता है। कंपनी ने इसे क्रिएटर्स की मदद के लिए डिजाइन किया है और यह हाई क्वालिटी सिनेमैटिक सीन प्रड्यूस कर सकता है, वो भी बहुत थोड़े प्रयास के साथ। नया टूल आइडियाज को जीवंत करने में बहुत उपयोगी है जिसके लिए न तो बड़ी टीम की जरूरत पड़ती है और न ही हैवी एडिटिंग टूल्स की आवश्यकता होगी।
Google के
अनुसार, Flow "क्रिएटर्स के द्वारा और क्रिएटर्स के लिए" बनाया गया टूल है। कंपनी का कहना है कि यह फिल्ममेकर्स के एक छोटे ग्रुप के द्वारा इस्तेमाल भी किया जा रहा है जो कि टूल को एक्सप्लोर कर रहा है। ये लोग देख रहे हैं कि प्रोडक्शन प्रोसेस में AI क्या बदलाव ला सकता है।
Flow को अपनाने वाले फिल्ममेकर्स में कुछ मशहूर नाम शामिल हो चुके हैं। इनमें अवार्ड विनिंग फिल्ममेकर Dave Clark का नाम भी शामिल है जिन्होंने Flow का इस्तेमाल अपनी शॉर्ट फिल्म Freelancers के लिए भी किया है। आर्ट और टेक के लिए जाने जाने वाले Henry Daubrez ने Veo 2 की मदद से Kitsune बनाया और अब वह Electric Pink पर काम कर रहे हैं। निर्देशक Junie Lau अपने प्रोजेक्ट Dear Stranger के लिए Flow को इस्तेमाल कर रहे हैं। यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें पैरेलल वर्ल्ड में प्रेम को दिखाया गया है।
Flow वीडियो जेनेरेशन, सीन एडिटिंग, और एसेट कंट्रोल को साथ मिला देता है और एक ही वर्कस्पेस में ले आता है। यह वीडियो क्रिएट करने के अलग-अलग तरीकों को सपोर्ट करता है। इनमें टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन, पहले से मौजूद विजुअल्स के शॉट्स बनाना आदि शामिल हैं। यह किसी एक सीन की एक फोटो का इस्तेमाल दूसरे सीन को तैयार करने के लिए भी कर सकता है। इस तरह से यह टूल वीडियो क्रिएटर्स और फिल्ममेकर्स के लिए खासतौर से काम करता है।