फेसबुक सर्च हिस्ट्री को ऐप व वेब पर ऐसे करें डिलीट
कई बार शायद ये देखा होगा कि जब आप फेसबुक ऐप या वेब पर किसी को सर्च करते हैं को एफबी उस डाटा को स्टोर कर लेता है। और जब अगली बार आप सर्च बार में जाते हैं तो यह रीसेंट सर्च की लिस्ट को अपने आप दिखा देता है। जानें, फेसबुक ऐप और वेब पर सर्च हिस्ट्री को कैसे करें डिलीट।