इसकी एक अन्य यूएसपी यह है कि इसमें चार गन 200 एम्पीयर पर 60 किलोवाट की सप्लाई करती हैं और एक जन लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए 500 एम्प (डीसी) करंट प्रदान करती है।
इनमें से 50 चार्जिंग स्टेशन अप्रैल के अंत तक लगा दिए जाएंगे। जबकि 100 चार्जिंग स्टेशनों को शुरू करने का लक्ष्य जुलाई के अंत तक पूरा हो जाएगा, ऐसा कहा गया है।
केंद्रीय मंत्री का यह स्टेटमेंट इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बिक्री के मामले में इलेक्ट्रिक वीकल्स को अभी तेजी दिखानी है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट बताती है कि वित्त वर्ष 2020-21 में इलेक्ट्रिक वीकल्स का देश के कुल वाहनों की बिक्री में सिर्फ 1.3 फीसदी योगदान था
PowerBank पहला ब्रांड नहीं है, जिसने लेह-लद्दाख के आसपास इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। इससे पहले स्पीति के काज़ा में पुणे स्थित स्टार्टअप goEgoNetwork ने भी इस साल सितंबर महीने में एक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया था।
पब्लिक और निजी चार्जिंग स्टेशन के लिए दरें अलग-अलग होंगी। रेगुलेटर दरें डिमांड और सप्लाई के हिसाब से खुद तय करेंगे। इसके अलावा एग्रीगेटर ओपन मार्केट से रिन्यूएबल एनर्जी को भी खरीद पाएंगे।