यदि आपके पास इलेक्ट्रिक कार है और आप लेह-लद्दाख की ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि तीन भारतीय कंपनियों की साझेदारी ने मनाली-लेह हाईवे पर ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं। इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Shuchi Anant Virya ने Lithium Urban Technologies और Fourth Partner Energy के साथ मिलकर PowerBank ब्रांड के तहत उत्तरी भारत में समुद्र स्तर से लगभग 10,000 फीट की ऊंचाई पर चार्जिंग स्टेशन लगा कर कीर्तिमान स्थापित किया है। इससे अब लेह-लद्दाख जाने के इच्छुक लोग अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर उत्तरी भारत की इन खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Shuchi Anant Virya ने
जानकारी दी है कि कंपनी ने PowerBank ब्रांड के तहत NH-4 (मनाली-लेह) हाईवे पर 18 EV Charging Station लगाए हैं और इस काम को केवल 10 दिनों में किया गया है। इन 18 में से 15 चार्जिंग पॉइंट ऐसे हैं, जो समुद्र स्तर से 10,000 से 14,000 फीट की ऊंचाई पर हैं। इसी के साथ ये दुनिया के सबसे ऊंचे चार्जिंग स्टेशनों में से एक बन गए हैं।
इन सभी चार्जिंग पॉइंट पर Type-1 और Type-2 AC चार्जर लगाए गए हैं, जिससे आप भारत में मौजूद सभी तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कर सकते हैं। इन चार्जिंग पॉइंट की खास बात यह है कि ये सभी इलेक्ट्रिक कार के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाइक या इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स को भी चार्ज कर सकते हैं।
PowerBank पहला ब्रांड नहीं है, जिसने लेह-लद्दाख के आसपास इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। इससे पहले स्पीति के काज़ा में पुणे स्थित स्टार्टअप goEgoNetwork ने भी इस साल सितंबर महीने में एक चार्जिंग स्टेशन
स्थापित किया था। यह चार्जिंग पॉइंट भी हर तरह की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज कर सकता है।
निश्चित तौर पर लेह-लद्दाख के रास्ते पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने से कई लोगों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों से सफर करने में आसानी होगी और उनका इतने लंबे रास्ते में अचानक बैटरी खत्म होने का डर भी खत्म होगा। इतना ही नहीं, यह पर्यावरण के लिए भी एक अच्छा कदम साबित होगा, क्योंकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ने से प्रदूषण कम होगा।