इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) लोगों की जिंदगी में तेजी से शामिल हो रहे हैं। इनकी डिमांड लगातार बढ़ रही है और दिग्गज ऑटोमोबाइल मेकर के साथ-साथ नए स्टार्टअप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल के निर्माण पर खास ध्यान दे रहे हैँ। इलेक्ट्रिक व्हीकलों की बढ़ती मांग के साथ चार्जिंग स्टेशनों की जरूरत भी तेजी से बढ़ रही है। इसी दिशा में दिल्ली सरकार ने प्रदेश में 100 EV चार्जिंग स्टेशन लगाने का काम शुरू किया है। ये चार्जिंग स्टेशन महत्वपूर्ण स्थानों जैसे मेट्रो स्टेशन, बस डिपो आदि में लगाए जाएंगे।
गुरूवार को दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने इस संबंध में एक मीटिंग की। मीटिंग में उर्जा मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करने में जो भी दिक्कतें आ रही हैं, जल्द से जल्द उनको दूर किया जाए। साथ ही कहा कि इनमें से 50
चार्जिंग स्टेशन अप्रैल के अंत तक लगा दिए जाने चाहिएँ। जबकि 100 चार्जिंग स्टेशनों को शुरू करने का लक्ष्य जुलाई के अंत तक पूरा हो जाना चाहिए।
मंत्री ने अधिकारियों से काम में तेजी लाने की बात कही और प्रोजेक्ट को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की कोशिशों के फलस्वरूप दिल्ली भारत की
इलेक्ट्रिक व्हीकल (
EV) कैपिटल के रूप में उभरी है। इसी दिशा में सरकार अब प्रदेश के अंदर
100 चार्जिंग स्टेशन लगाने जा रही है जिससे दिल्ली के ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को और ज्यादा मजबूत किया जा सकेगा।
उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि दिल्ली के हर कोने में बेहतरीन और सुविधापूर्ण ईवी चार्जिंग स्टेशन मौजूद होने चाहिएं। यहां पर प्रति यूनिट चार्जिंग के लिए बहुत ही कम कीमत चुकानी होगी। जो कि प्रति यूनिट 3 रूपये से भी कम होगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में दिसंबर 2022 में बिके कुल व्हीकलों में से 16.7 प्रतिशत इलेक्ट्रिक व्हीकल थे जो कि देश में सबसे बड़ा आंकड़ा है।
आपको बता दें कि ये चार्जिंग स्टेशन
दिल्ली सरकार के पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर आधारित होंगे। पिछले साल, सरकार ने इस क्षेत्र में देश का अब तक का सबसे बड़ा टेंडर जारी किया था।