गुजरात की एक ईवी चार्जिंग कंपनी 'चार्ज जोन' (Charge Zone) ने इलेक्ट्रिक वाहनों के (Electric Vehicles) के लिए अपना 360 किलोवाट सुपर चार्जिंग नेटवर्क लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि इन सुपरचार्जर्स को नवंबर में मुंबई से शुरू करके प्रमुख राजमार्गों और शहर के सेंटर पर इंस्टॉल किए जाने की योजना है। इन सुपर फास्ट चार्जिंग स्टेशन की खासियत यह है कि इससे EV को 20 मिनट से भी कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के इच्छुक लोगों के मन में यही डर रहता है कि उन्हें हाइवे पर ऐसे चार्जर्स मिलेंगे या नहीं, जो उनके वाहन को बहुत कम समय में फुल चार्ज कर दे। ऐसे में Charge Zone के नए सुपरचार्जिंग स्टेशन EV मालिकों के इस डर को काफी हद तक खत्म करने में मदद कर सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि इन स्टेशन्स में 180 किलोवाट डुअल गन चार्जर और 360 किलोवाट पावर कैबिनेट हैं। इसकी एक अन्य यूएसपी यह है कि इसमें चार गन 200 एम्पीयर पर 60 किलोवाट की सप्लाई करती हैं और एक जन लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए 500 एम्प (डीसी) करंट प्रदान करती है। इसके अलावा, ये सुपरचार्जर AC को DC में कनवर्ट करते हैं, तेजी से चार्जिंग के लिए ईवी बैटरियों को सीधे हाई-पावर डीसी वोल्टेज और करंट सप्लाई करते हैं।
कंपनी ने यह भी बताया है कि कुछ स्टेशनों में स्टेबिलिटी को बढ़ाने के लिए सौर पैनल का इस्तेमाल किया जा रहा है।
Charge Zone के अनुसार, ये सुपरचार्जर लंबी दूरी के परिवहन और शहर-आधारित ईवी की जरूरतों को पूरा करते हैं, जो वाहन की बैटरी क्षमता के आधार पर 15 से 20 मिनट का अनुमानित चार्जिंग समय प्रदान करते हैं। कंपनी का लक्ष्य देश भर में 150 से अधिक सुपरचार्जर स्थापित करना है।
मार्च 2023 तक, चार्ज जोन नेटवर्क के पास 37 शहरों में 1,600 ईवी चार्जिंग स्टेशनों पर 3,200 से अधिक चार्जिंग पॉइंट थे, जो 10,000 किलोमीटर से अधिक राजमार्गों को कवर करते थे।