Huawei Mate X7 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 7.95 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले
Huawei Mate X7 में 5,500 mAh की बैटरी हो सकती है। इस स्मार्टफोन को पांच कलर्स - Cloud White, Phantom Purple, Cloud Blue, Obsidian Black और Cosmic Red में उपलब्ध कराया जाएगा। Huawei Mate X7 के लिए दो अलग कैमरा की टेस्टिंग की जा रही है। इनमें से एक 50 मेगापिक्सल का 1/1.56 इंच सेंसर और दूसरा 1/1.3 सेंसर के साथ है।