Work From Home या फिर Study From Home शुरू होते ही यूज़र्स के बीच डाटा की डिमांड बढ़ने लगती है। हर कोई ऐसे रीचार्ज प्लान की तलाश करता है, जिसमें उन्हें ज्यादा से ज्यादा डाटा एक्सेस प्राप्त हो।
Jio के पोर्टफोलियो में अभी तक कोई एनुअल प्लान शामिल नहीं था, जो प्रति दिन 3GB डेटा देता हो। 3GB डेली डेटा के साथ आने वाला 999 रुपये का लॉन्ग वैलिडिटी प्लान यूज़र्स को 85 दिनों की वैधता देता है।