Oppo Reno 15 Pro Max में LTPO डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इस स्मार्टफोन की 6,500 mAh की बैटरी वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है
इस स्मार्टफोन की 6,500 mAh की बैटरी वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo के Oppo Reno 15 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। इस स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। Oppo Reno 15 Pro Max में LTPO डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है।
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में इस स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी है। इसमें 200 मेगापिक्सल के Samsung ISOCELL HP5 प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का Samsung JN5 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL JN5 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।
Oppo Reno 15 Pro Max में 6.78 इंच LTPO फ्लैट डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ हो सकता है। इस स्मार्टफोन में मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9400 हो सकता है। इस स्मार्टफोन की 6,500 mAh की बैटरी वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। यह Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 आउट ऑफ द बॉक्स पर चल सकता है।
हाल ही में एक अन्य टिप्सटर ने बताया था कि Oppo Reno 15 सीरीज की भारत और अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स में टेस्टिंग की जा रही है। भारत में अगले वर्ष की शुरुआत में Oppo Reno 15 सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज को चीन में अगले महीने पेश किया जा सकता है। Oppo Reno 15 में 6.3 इंच और Reno 15 Pro में 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स में बेहतर कलर रिप्रोडक्शन के साथ एडवांस्ड इमेजिंग कैपेबिलिटी हो सकती है। Oppo Reno 15 में 6.3 इंच और Reno 15 Pro में 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। Oppo Reno 14 5G में 6.59 इंच की फ्लैट OLED स्क्रीन है और Reno 14 Pro 5G में 6.83 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन, 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन