OpenAI ला रहा AI वाला वेब ब्राउजर!, Google Chrome को होगा सबसे बड़ा खतरा
OpenAI कथित तौर पर जल्द ही एक AI बेस्ड वेब ब्राउजर पेश करने वाला है, जिसकी टक्कर वर्तमान में सबसे ज्यादा लोकप्रिय Google Chrome से होगी। यह ब्राउजर Google Chrome के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है। आपको बता दें कि वर्तमान में बाजार गूगल सबसे ज्यादा प्रचलित ब्राउजर है। क्रोम एड को ज्यादा प्रभावी तरीके से टारगेट करने के लिए यूजर्स का डाटा एकत्रित करके गूगल के एडवरटाइजिंग बिजनेस में भी अहम भूमिका निभाता है।