Google Chrome को कड़ी टक्कर देने के लिए अब OpenAI कथित तौर पर जल्द ही एक AI पर बेस्ड वेब ब्राउजर पेश करने का प्लान बना रहा है। Google Chrome को टक्कर देने वाला यह ब्राउजर आने वाले कुछ हफ्तों में पेश होने की उम्मीद है। यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग करके लोगों के इंटरनेट सर्फिंग के तरीके को बदलने के उद्देश्य से आ रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Google Chrome के लिए बड़ा खतरा
अगर यह सच होता है तो यह ब्राउजर Google Chrome के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है। आपको बता दें कि वर्तमान में बाजार गूगल सबसे ज्यादा प्रचलित ब्राउजर है। क्रोम एड को ज्यादा प्रभावी तरीके से टारगेट करने के लिए यूजर्स का डाटा एकत्रित करके गूगल के एडवरटाइजिंग बिजनेस में भी अहम भूमिका निभाता है।
ChatGPT के यूजर्स से होगा फायदा
रिपोर्ट में बताया गया है कि OpenAI का ब्राउजर कुछ यूजर्स इंटरैक्शन को वेबसाइट पर क्लिक करने के बजाय ChatGPT जैसे चैट इंटरफेस के अंदर रखने के लिए डिजाइन किया गया है। यह ब्राउजर OpenAI के उस बड़े प्लान का हिस्सा है जिससे वह अपनी सर्विस को यूजर्स की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को आसानी से इंटीग्रेट करना चाहता है। अगर ChatGPT के 50 करोड़ वीकली यूजर्स में से सिर्फ छोटा हिस्सा ही ओपनएआई के ब्राउजर पर स्विच करता है तो यह गूगल के मुख्य एड बिजनेस को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है।
2022 से AI की दुनिया में है जलवा
OpenAI ने 2022 में
ChatGPT को लॉन्च किया था, जिसके बाद से यह एक बड़ा नाम बन गया। तब से इसे Google और Anthropic जैसी कंपनियों से टक्कर मिल रही है। OpenAI अपनी सर्विस का विस्तार करने पर भी विचार कर रहा है। मई में कंपनी ने io के अधिग्रहण की घोषणा की थी जो कि पूर्व एप्पल डिजाइन हेड जॉनी आइव का एक स्टार्टअप है। ज्यादा स्मार्ट एआई बेस्ड ब्राउजर बनाने की मार्केट में होड़ लग गई है। पेरप्लेक्सिटी, ब्रेव और द ब्राउजर कंपनी पहले ही इसी प्रकार के टूल जारी कर चुकी हैं।
OpenAI का क्या प्लान है?
OpenAI कथित तौर पर जल्द ही एक AI पर बेस्ड वेब ब्राउजर पेश करने का प्लान बना रहा है।
OpenAI के AI बेस्ड वेब ब्राउजर से किसको खतरा है?
OpenAI के AI बेस्ड वेब ब्राउजर बाजार में आने पर Google Chrome के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है।
ChatGPT कब आया था?
OpenAI ने 2022 में ChatGPT को लॉन्च किया था।
ChatGPT के कितने यूजर्स हैं?
ChatGPT के 50 करोड़ साप्ताहिक यूजर्स हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।