गूगल क्रोम के इन मज़ेदार फ़ीचर के बारे में जानते हैं आप?

गूगल क्रोम के इन मज़ेदार फ़ीचर के बारे में जानते हैं आप?
विज्ञापन
इंटरनेट ब्राउज़र मार्केट शेयर में गूगल क्रोम की बादशाहत के बारे में हर कोई जानता है। लॉन्च के बाद से इसकी हिस्सेदारी में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है।

इसकी कई वजहें हैं। सादगी वाले इसके इंटरफेस के कारण कई यूज़र अपने पुराने ब्राउज़र को छोड़कर इसे इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। लेकिन इस भरोसेमंद ब्राउज़र के पावरफुल फ़ीचर के बारे में किसी को शक नहीं होना चाहिए। यह कई किस्म के फ़ीचर से लैस है।

क्रोम में कई ऐसे मज़ेदार फ़ीचर है जो आपके ब्राउज़िंग के अनुभव को और शानदार बनाने का काम करते हैं। हम इस लेख में उन फ़ीचर के बारे में ही चर्चा करेंगे। संभव है कि आप इनमें से कई फ़ीचर के बारे में पहले ही जानते हों, फिर भी इनके बारे में एक और बार जान लेने में कोई बुराई भी नहीं है।

1. पिन टैब
क्या आपने कोई ऐसा वेबपेज खोल रखा है जिसे बंद नहीं करना चाहते। तो पिन टैब फ़ीचर आपकी इस चाहत को पूरा करने का काम करेगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए टैब पर राइट क्लिक करें, फिर ''पिन टैब'' पर क्लिक करें। इसके बाद वह टैब पर्मानेंट पेज बन जाएगा। यह पेज ब्राउज़र के बाएं कोने में जाकर हमेशा के लिए फिक्स हो जाएगा।

2. क्रोम का एड्रेस बार में करें जोड़-घटाव
आपको तो पता ही होगा कि क्रोम का एड्रेस बार गूगल के सर्च बार के तौर पर भी काम करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह एक केलकुलेटर की भी भूमिका निभा सकता है। आप सर्च में 12+50 टाइप करें और चंद सेकेंड का इंतज़ार करें। और इस जोड़ का नतीजा 62 अपने आप ही नज़र आने लगेगा।

3. क्रोम को बनाएं फाइल मैनेजर
कंप्यूटर में किसी फाइल को तलाशने के लिए हम और आप विंडोज एक्सप्लोरर का इस्तेमाल करते हैं। यह फाइल मैनेजर के तौर पर काम करता है। क्या आप जानते हैं कि किसी फाइल तक पहुंचने के लिए आप गूगल क्रोम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको एड्रेस बार में file:///C:/ टाइप करना है और सारे फोल्डर आपके सामने होंगे।

4. क्रोम बन जाएगा ऑडियो-वीडियो प्लेयर
आप अपने क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल ऑडियो-वीडियो प्लेयर के तौर पर भी कर सकते हैं। बस फाइल को ड्रैग करके क्रोम ब्राउज़र पर ड्रॉप कर दीजिए। गूगल क्रोम आगे का काम खुद-ब-खुद कर देगा।

5. डाउनलोड किए हुए फाइल को ड्रैग और ड्रॉप करें
आप आसानी से क्रोम में डाउनलोड किए हुए फाइल को सीधा डेस्कटॉप या अपनी चाहत के किसी और फोल्डर में भेज सकते हैं। यानी फाइल डाउनलोड होने के बाद उस तक पहुंचने के लिए बार-बार डाउनलोड लोकेशन में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

6. पीडीएफ रीडर का काम करेगा गूगल क्रोम
अगर आपके सिस्टम में कोई पीडीएफ रीडर नहीं है और एक पीडीएफ फाइल खोलने की ज़रूरत है तो परेशान होने की बात नहीं। पीडीएफ फाइल को सीधे क्रोम के नए टैब पर ड्रैग करके ड्रॉप कर दें। यह फाइल खुल जाएगा।

7. टास्क मैनेजर
आप उन वेबपेज को शट डाउन कर सकते हैं जो अपलोड होने में ज्यादा वक्त ले रहे हैं। इसके लिए आपको ब्राउज़र बंद करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी। ऐसा करने के लिए सेटिंग्स के बाद मोर टूल्स में जाएं, फिर टास्क मैनेजर में। टास्क मैनेजर में आप हर टैब द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे मैमोरी और सीपीयू रिसोर्स के बारे में भी जान पाएंगे।

क्या आप भी गूगल क्रोम के किसी मज़ेदार फ़ीचर के बारे में जानते हैं। नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिए हमें बताएं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Google, Google Chrome, Google Chrome Browser
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. टाटा ग्रुप ने टेस्ला ने हाथ मिलाया, कंपोनेंट्स और सर्विसेज के लिए हुआ एग्रीमेंट
  2. Ola Electric ने निपटाया व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्विस प्रोवाइडर के साथ बकाया रकम का मामला
  3. भारत में Samsung की बढ़ी मुश्किल, चुकाना होगा 5,140 करोड़ से ज्यादा पिछला टैक्स, जुर्माना
  4. Vivo लेकर आ रही है भारत का 'सबसे बड़ी बैटरी' वाला स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लीक हो चुकी है कीमत
  5. बच्चों के चैटबॉट इस्तेमाल पर नजर रख सकेंगे माता-पिता, Character.AI ने पेश किया नया फीचर
  6. इंटरनेट पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली AI फोटो, एलन मस्क ने माना
  7. Airtel IPTV Service: मात्र Rs 699 में हाई स्पीड Wi-Fi, OTT ऐप, 350+ TV चैनल! 2000 शहरों में Airtel की सर्विस लॉन्च
  8. BHIM 3.0 हुआ लॉन्च, अब इन एडवांस फीचर्स से डिजिटल पेमेंट होगा आसान
  9. Vivo का  X200 Ultra अगले महीने होगा लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का हो सकता है प्राइमरी कैमरा
  10. भारत 1 अप्रैल से खत्म करेगा 'Google Tax', अमेरिकी टेक कंपनियों को बड़ी राहत!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »