गूगल ने सोमवार को डेस्कटॉप क्रोम पर गूगल ड्राइव सर्विस के लिए अपडेट जारी किया। इस अपडेट से अब कुछ चुनिंदा फाइलें ऑफलाइन एक्सेस करने के लिए उपलब्ध रहेंगी। याद दिला दें, सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने अब तक हर डॉक्यूमेंट, शीट और स्लाइड को ऑफलाइन एक्सेस और एडिटिंग के लिए डाउनलोड किया है। नए अपडेट से अब यूजर उन्हें व्यू कर सकेंगे और जिन फाइल की आपको वाकई जरूरत होगी सिर्फ उन फाइल को एडिट कर पाएंगे।
चुनिंदा फाइल को ऑफलाइन एडिट करने के लिए आपको होम स्क्रीन पर डॉक्स, शीट या स्लाइड में जाने के बाद उस फाइल के ओवरफ्लो मेन्यू में जाकर 'अवेलेबल ऑफलाइन ऑप्शन' पर स्विच करना होगा। कंपनी के
मुताबिक, ''ध्यान देने वाली बात है कि यह फीचर सिर्फ डेस्कटॉप पर क्रोम में काम कर रहे यूजर के लिए ही उपलब्ध होगा। और जिनके एडमिन ने ड्राइव में ऑफलाइन एक्सेस को इनेबल करने की अनुमति दे रखी है। ''
एक बार इस विक्लप के इनेबल होने के बाद, सिस्टम बैकग्राउंड में चुनिंदा फाइलों को डाउनलोड कर लेगा। इसके बाद आप अपनी चुनी गई फाइल को एडिट कर सकते हैं जो कि कनेक्शन के दोबारा कनेक्ट होने पर सिंक हो जाएगी।
पिछले हफ्ते गूगल ने विंडोज और ओएस एक्स के लिए ड्राइव डेस्कटॉप ऐप में नया फीचर लॉन्च किया था जिससे आप चुनिंदा फोल्डर और सब-फोल्डर को सिंक कर सकते हैं और जिन्हें सिंक करना नहीं चाहते उन्हें डीसिलेक्ट कर सकते हैं।