पाकिस्तान से 7 गुना, बांग्लादेश से 4 गुना सस्ता इंटरनेट भारत में! लेकिन चीन...
एक ग्लोबल रिपोर्ट के अनुसार भारत में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की औसत कीमत $0.08 प्रति Mbps है, जो इसे दुनिया के सबसे सस्ते इंटरनेट वाले देशों में से एक बनाती है। तुलनात्मक रूप से, यह कीमत पड़ोसी देश पाकिस्तान से 7 गुना और बांग्लादेश से 4 गुना कम है। रिपोर्ट में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को सबसे महंगा और रोमानिया को सबसे सस्ता देश बताया गया है। खास बात यह है कि भारत में इंटरनेट की दर अमेरिका के बराबर और यूके, जर्मनी जैसे कई विकसित देशों से काफी कम है, जिसका मुख्य कारण टेलीकॉम बाजार में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है।