ChatGPT को मिलेगी टक्‍कर! Jio और IIT बॉम्‍बे बना रहे ‘Bharat GPT’

Bharat GPT : रिलायंस जियो, टेलीविजन के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) लाने के बारे में भी सोच रही है।

ChatGPT को मिलेगी टक्‍कर! Jio और IIT बॉम्‍बे बना रहे ‘Bharat GPT’

अंबानी ने आईआईटी बॉम्‍बे के सालाना कार्यक्रम 'टेकफेस्ट' को संबोधित करते हुए कई जान‍कारियां दीं।

ख़ास बातें
  • आईआईटी बॉम्‍बे और जियो बना रहे भारतजीपीटी
  • चैट जीपीटी की तरह ही कर सकता है फंक्‍शनिंग
  • आईआईटी बॉम्‍बे के सालाना कार्यक्रम में बोले आकाश अंबानी
विज्ञापन
टेलिकॉम सेक्‍टर की दिग्‍गज रिलायंस जियो (Jio) अब एआई की दुनिया में भी छा जाना चाहती है। जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बुधवार को कहा कि कंपनी ‘इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नॉलजी', बॉम्‍बे (IIT) के साथ मिलकर 'भारत-जीपीटी' (Bharat GPT) प्रोग्राम पेश करने की कोशिश में लगी है। इसके अलावा रिलायंस जियो, टेलीविजन के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) लाने के बारे में भी सोच रही है। टेलीविजन ऑपरेटिंग सिस्टम की दिशा में कंपनी पिछले कुछ समय से काम कर रही है।

पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, अंबानी ने आईआईटी बॉम्‍बे के सालाना कार्यक्रम 'टेकफेस्ट' को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी के लिए विकास का माहौल तैयार करना बहुत महत्वपूर्ण है और 'जियो 2.0' के कॉन्‍सेप्‍ट पर पहले से काम चल रहा है।

उन्होंने कहा, 'हम आईआईटी, बॉम्‍बे के साथ मिलकर ‘भारत जीपीटी' प्रोग्राम लाने के प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे हैं। हालांकि अभी जेनरेटिव एआई और लैंग्‍वेज मॉडलों के साथ शुरुआती काम ही हुआ है। अगला दशक इन एप्लिकेशन से ही परिभाषित होगा।

आकाश अंबानी ने कहा कि आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस (AI), प्रॉडक्‍ट्स और सर्विसेज के हरेक सेक्‍टर में बदलाव लेकर आएगी। एआई को सभी क्षेत्रों में लागू करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। आकाश अंबानी ने यह भी कहा कि उनकी कंपनी मीडिया के क्षेत्र से लेकर वाणिज्य, संचार के क्षेत्र में भी नए प्रॉडक्‍ट्स और सर्विसेज लेकर आएगी। टेलीविजन के लिए जियो अपना ऑपरेटिंग सिस्टम लाने पर गंभीरता से काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि कंपनी 5G प्राइवेट नेटवर्क की पेशकश को लेकर उत्साहित है। इसके तहत किसी भी कंपनी को 5G के लिए रिसोर्सेज मुहैया कराए जाएंगे। एआई चैटबॉट की बात करें, तो चैटजीपीटी (ChatGPT) पूरी दुनिया में पॉपुलर हुआ है। माइक्रोसॉफ्ट भी इस दिशा में काम कर रही है। जियो के इस क्षेत्र में आने से भारत को फायदा मिलने की उम्‍मीद है। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. एस्टरॉयड अलर्ट! नासा ने बताया, 220 फीट बड़े 4 एस्टरॉयड बढ़ रहे पृथ्वी की तरफ
  2. Samsung Galaxy S26 में होगा 320MP कैमरा सपोर्ट वाला चिपसेट, लॉन्च से पहले खुलासा
  3. WhatsApp यूजर्स सावधान! GhostPairing से हैक हो सकता है आपका अकाउंट, ऐसे करें बचाव
  4. Oppo Reno 15 Pro Max में 12GB रैम, Dimensity चिपसेट का खुलासा, लॉन्च से पहले यहां दिखा फोन
  5. OnePlus Turbo में मिल सकती है धांसू 9000mAh बैटरी, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट की सिक्योरिटी!
  6. YouTube Down: Google Search, YouTube ने यूजर्स को रुलाया, डाउन हुई सर्विस, X पर फूटा गुस्सा
  7. 6000 से ज्यादा सस्ता मिल रहा Samsung का 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन, सबसे बेस्ट ऑफर
  8. Bitcoin में आ सकती है तेजी, Citigroup ने दिया 1,43,000 डॉलर का टारगेट
  9. Realme 16 Pro सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  10. हर साल नया Pixel फोन? Google भारत में लाया नई अपग्रेड स्कीम, जानें सब कुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »