PM Modi on Deepfake Videos : ‘डीपफेक' वीडियोज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान सामने आया है। शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने डीपफेक वीडियो बनाने में हो रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग पर बात की और इसे ‘बड़ी चिंता' बताया। एनडीटीवी की
रिपोर्ट के अनुसार, पीएम ने कहा कि उन्होंने चैटजीपीटी टीम से डीपफेक को चिह्नित करने और ऐसे वीडियोज
इंटरनेट पर प्रसारित होने पर चेतावनी जारी करने को कहा है। पीएम ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के समय में जरूरी है कि टेक्नॉलजी का इस्तेमाल जिम्मेदारी से किया जाना चाहिए।
पीएम ने उनके एक डीपफेक वीडियो का भी हवाला दिया, जिसमें उन्हें गरबा करते हुए दिखाया गया है। पीएम ने कहा कि मैंने हाल ही में एक वीडियो देखा, जिसमें मैं गरबा गाना गाते नजर आ रहा हूं। ऑनलाइन ऐसे कई और वीडियो हैं। पीएम ने मीडिया से इस मुद्दे पर लोगों को शिक्षित करने के लिए कहा। वह दिल्ली में पार्टी हेडक्वॉर्टर में बीजेपी के दिवाली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
डीपफेक वीडियोज का मामला बीते कई दिनों से सुर्खियों में है। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के
डीपफेक वीडियो ने इसे और तूल दिया है। वीडियो को कांट-छांट कर तैयार किया गया था, जोकि असल में ब्रिटेन की रहने वाली एक भारतीय मूल की एक महिला का था।
‘डीपफेक' एक डिजिटल तरीका है जिसके तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करके यूजर्स किसी व्यक्ति की इमेज को किसी दूसरे की इमेज से आसानी से बदल सकता है। कोई भी दुनिया में कहीं में बैठकर किसी का भी डीपफेक वीडियो बनाकर ऑनलाइन शेयर कर सकता है।
रश्मिका मंदाना के बाद इंटरनेट पर अभी ऐक्ट्रेस काजोल का डीपफेक वीडियो छाया हुआ है। वीडियो क्लिप में काजोल के चेहरे वाली एक महिला को कैमरे के सामने कपड़े बदलते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो डीपफेक है, जिसमें काजोल के चेहरे का इस्तेमाल किया गया है।