इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने सॉफ्टवेयर, सर्विस और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट्स से वर्कर्स को बाहर किया था। यह टेस्ला की स्ट्रैटेजी में एक बड़े बदलाव का संकेत है
बिलिनेयर Elon Musk की टेस्ला की पहली तिमाही में व्हीकल्स की डिलीवरी डिलीवरी लगभग चार वर्ष में पहली बार घटी है। कंपनी ने अपनी वर्कफोर्स को भी घटाने का फैसला किया है
टेस्ला ने पिछले महीने छंटनी की शुरुआत की थी। कंपनी की वर्कफोर्स को लगभग 10 प्रतिशत घटाया गया था। इनमें एक भारतीय टेक प्रोफेशनल भी शामिल हैं, जिन्हें पिछले महीने ही प्रमोशन दी गई थी
मशहूर इनवेस्टर Warren Buffett की हिस्सेदारी वाली BYD ने अपनी Seal EV के नए वर्जन का शुरुआती प्राइस भी कम रखा है। पिछले वर्ष इसने अपने बहुत से मॉडल्स के प्राइस घटाए थे
कंपनी ने पिछले वर्ष अपनी इलेक्ट्रिक कारों के प्राइसेज में कटौती की थी लेकिन इसके बावजूद वह बिक्री में BYD से पीछे रह गई। इसके अलावा टेस्ला के मार्जिन पर भी बड़ा असर पड़ा है
टेस्ला के भारत में लॉन्च की घोषणा जल्द की जा सकती है। इस महीने होने वाले Vibrant Gujarat Summit के दौरान कंपनी की ओर से बिजनेस को शुरू करने की जानकारी देने की संभावना है