BMW ने बताया कि उसकी पेट्रोल और डीजल इंजन वाली कारों की बिक्री बढ़ रही है। हालांकि, कंपनी का फोकस नई BMW iX1 सहित इलेक्ट्रिक कारों पर है। देश में BMW Group के पोर्टफोलियो में BMW, MINI और BMW Motorrad ब्रांड शामिल हैं
कंपनी की बिक्री में SUV की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक की है। हाल ही में लॉन्च किया गया BMW X1 का अपग्रेडेड वर्जन इसका सबसे लोकप्रिय मॉडल है। BMW की कुल बिक्री में इसकी हिस्सेदारी लगभग 20 प्रतिशत की है
भारत में इसकी कीमत की जानकारी तो लॉन्च के बाद सामने आने की उम्मीद है, लेकिन यदि अन्य मार्केट की बात करें, तो अमेरिका में BMW CE 04 की कीमत 11,795 डॉलर (करीब 9.71 लाख रुपये) से शुरू होती है।
इस मौके पर टीवीएस मोटर कंपनी के जेएमडी सुदर्शन वेणु ने कहा है कि इस साझेदारी के जरिए से पहला प्रोडक्ट अगले 24 महीनों में पेश किया जाएगा और इसी के आगे बीएमडब्ल्यू मोटररेड के प्रमुख मार्कस श्राम ने कहा कि प्रोडक्ट ग्लोबल मार्केट के लिए होगा।
BMW C 400 GT में कीलेस राइड फंक्शनलिटी, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, बीएमडब्ल्यू मोटरराड कनेक्टिविटी के साथ 6.5-इंच टीएफटी कलर डिस्प्ले, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, हीटेड ग्रिप्स (ऑप्शनल) और हीटेड सीट (ऑप्शन) शामिल हैं।