BMW Motorrad ने भारत में अपना मैक्सी-स्कूटर C 400 GT लॉन्च कर दिया है। स्कूटर देखने में जबरदस्त लुक देता है और दमदार पावर से लैस आता है, लेकिन इसे खरीदने के लिए आपको अच्छी खासी कीमत चुकानी पड़ेगी। बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी में 4 स्ट्रोक इंजन मिलता है, जो 35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। स्कूटर मात्र 9.5 सेकंड में 0-100 Kmph (किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 139 Kmph है।
BMW C 400 GT price in India
BMW C 400 GT की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है, जिसके साथ ही यह अब भारत के सबसे महंगे स्कूटर का खिताब हासिल कर लेता है। इस कीमत में अकसर स्पोर्ट्स बाइक बेची जाती है। C 400 GT को मैक्सी-स्कूटर को अल्पाइन व्हाइट और स्टाइल ट्रिपल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। स्कूटर की बुकिंग सभी BMW Motorrad डीलरशिप पर शुरू हो गई है।
BMW C 400 GT specifications, features
क्योंकि यह मैक्सी स्कूटर है, इसलिए यह बड़े और भारी डिज़ाइन के साथ आता है, जिसे आप घंटो तक बिना थके चला सकते हैं। मैक्सी स्कूटर को लंबी राइडिंग के लिए डिज़ाइन किया जाता है। बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी में LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट मिलती है। इसमें कीलेस राइड फंक्शनलिटी, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, बीएमडब्ल्यू मोटरराड कनेक्टिविटी के साथ 6.5-इंच टीएफटी कलर डिस्प्ले, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, हीटेड ग्रिप्स (ऑप्शनल) और हीटेड सीट (ऑप्शन) शामिल हैं।
इसमें नया 350cc वाटर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 34 hp की मैक्स पॉवर और 35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन की बदौलत स्कूटर 9.5 सेकंड में 0-100 किमी तक की स्पीड पकड़ सकता है। जैसा की हमने बताया, स्कूटर की टॉप स्पीड 139 किमी प्रति घंटा है।