OnePlus Nord को मिला नया अपडेट, फिक्स हुई यह समस्या
चेंजलॉग के अनुसार, OnePlus Nord OxygenOS 10.5.6 अपडेट में ब्लूटूथ कनेक्शन की स्थिरता में सुधार मिलता है। 2.4 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई से कनेक्ट होने पर कनेक्शन स्थिरता में समस्या ज्यादा थी और 5 गीगाहर्ट्ज़ के साथ इस तरह की समस्या नहीं थी।