अच्छी बात यह है कि यह कोई बड़ी हार्डवेयर प्रॉब्लम नहीं होती, ज्यादातर मामलों में इसे कुछ आसान स्टेप्स से फिक्स किया जा सकता है।
Photo Credit: Microsoft
अगर आपके Windows 11 लैपटॉप या PC में Bluetooth अचानक काम करना बंद कर दे, तो यह काफी परेशान करने वाला हो सकता है, खासकर तब, जब आप वायरलेस माउस, हेडफोन, स्पीकर या किसी स्मार्ट डिवाइस पर निर्भर हों। कई बार Bluetooth toggle ही गायब हो जाता है, पेयरिंग फेस हो जाती है या कनेक्टेड डिवाइसेज बार-बार डिस्कनेक्ट होते रहते हैं। अच्छी बात यह है कि यह कोई बड़ी हार्डवेयर प्रॉब्लम नहीं होती, ज्यादातर मामलों में इसे कुछ आसान स्टेप्स से फिक्स किया जा सकता है। इस गाइड में हम आपको बताएंगे कि अगर Bluetooth आपके Windows 11 डिवाइस पर काम नहीं कर रहा है, तो इसे स्टेप-बाय-स्टेप कैसे सही किया जा सकता है।
Windows 11 में बिल्ट-इन ट्रबलशूटिंग टूल आता है जो Bluetooth की समस्या को खुद डिटेक्ट और फिक्स कर सकता है।
अगर Bluetooth सर्विस बैकग्राउंड में सही नहीं चल रही है, तो कनेक्टिविटी में समस्या आ सकती हैं।
पुराने या करप्ट Bluetooth ड्राइवर्स भी इस समस्या के पीछे हो सकते हैं।
अगर इससे भी फर्क नहीं पड़ता, तो ड्राइवर को Uninstall device करें और सिस्टम रीस्टार्ट करें। Windows रीबूट के बाद ड्राइवर ऑटोमैटिकली रीइंस्टॉल कर देगा।
कई बार Bluetooth ग्लिचेज को रीसेट करने के लिए Airplane mode टॉगल करना मदद करता है।
Settings > Network & Internet > Airplane Mode में जाकर इसे ऑन करें, फिर दोबारा ऑफ करें।
Microsoft समय-समय पर Bluetooth से जुड़ी बग्स को फिक्स करने के लिए अपडेट जारी करता है।
कुछ लैपटॉप्स (खासकर HP, Dell, Lenovo) में BIOS सेटिंग्स से Bluetooth डिसेबल हो सकता है।
कई बार एडेप्टर को रीसेट करना भी काम आ जाता है। ऐसे में Device Manager में Bluetooth डिवाइस पर राइट क्लिक करें और Disable device चुनें, फिर दोबारा Enable करें।
अगर कुछ भी काम नहीं कर रहा, तो आप System Restore या Reset this PC ऑप्शन का सहारा ले सकते हैं। इससे सिस्टम को उस स्थिति में वापस ले जाया जा सकता है जब Bluetooth सही काम कर रहा था।
अगर ऊपर बताए सभी स्टेप्स काम नहीं करते, तो हो सकता है Bluetooth एडेप्टर ही खराब हो। ऐसे में USB Bluetooth Dongle लगाकर देखें कि क्या समस्या हल होती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन