गूगल प्ले स्टोर ने इस देश में 17 अपंजीकृत क्रिप्टो एक्सचेंज किए बैन
साउथ कोरिया में गूगल प्ले स्टोर ने एक रेगुलटेरी निर्देश का पालन करते हुए एंड्रॉयड डिवाइस पर KuCoin समेत 17 विदेशी क्रिप्टो एक्सचेंज को बैन कर दिया है। देश के फाइेंशियल सर्विस कमीशन (FSC) ने बिना कानूनी रजिस्ट्रेशन के काम करने वाली 22 क्रिप्टो प्लेटफॉर्म देखी हैं। उनमें से KuCoin, MEXC, Phemex, BitTrue, BitGlobal, CoinW और CoinEX समेत 17 एक्सचेंज को गूगल प्ले स्टोर पर बैन कर दिया गया है, जिसकी पुष्टि FSC ने की है।