Apple ने Noida में अपना नया रिटेल स्टोर प्रीव्यू किया है, जहां ग्राहक लेटेस्ट प्रोडक्ट्स, Today at Apple सेशंस और पर्सनलाइज्ड सेटअप जैसी सर्विसेज का लाभ ले सकेंगे।
Photo Credit: Apple
Apple ने भारत में अपनी रिटेल मौजूदगी को एक कदम और बढ़ाते हुए Noida में अपना नया स्टोर ओपन किया है। DLF Mall of India में खुला यह स्टोर कंपनी का देश में पांचवां और NCR का दूसरा रिटेल आउटलेट है। Apple इसे ऐसे स्पेस के रूप में देख रहा है जहां यूजर्स न सिर्फ नई डिवाइसेज खरीद सकेंगे, बल्कि Today at Apple जैसे सेशंस के जरिए प्रोडक्ट्स के बारे में सीख भी पाएंगे। कंपनी के मुताबिक, यह स्टोर कम्युनिटी और क्रिएटिविटी फोकस्ड एक्सपीरिएंस देने के लिए डिजाइन किया गया है और Noida और Delhi-NCR के ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
Apple की प्रेस रिलीज के अनुसार, कंपनी की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Deirdre O'Brien ने कहा कि Apple रिटेल के पीछे की फिलॉसफी हमेशा कनेक्शन रही है और Noida स्टोर यही सोच आगे बढ़ाएगा। यहां 80 से ज्यादा टीम मेंबर्स मौजूद रहेंगे जो यूजर्स को iPhone की लेटेस्ट सीरीज, Apple Watch Ultra 3, Series 11, नए iPad Pro और M5 चिप वाले 14-इंच MacBook Pro जैसे प्रोडक्ट्स के साथ हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस देंगे। स्टोर में पर्सनलाइज्ड सेटअप, Apple Trade In और फाइनेंसिंग ऑप्शन्स भी उपलब्ध होंगे, ताकि नए यूजर्स के लिए iOS में शिफ्ट होना आसान हो सके।
स्टोर के अंदर प्रोडक्ट टेबल्स और सर्विस अवेन्यूज बनाए गए हैं जहां Apple Music, Apple TV जैसी सर्विसेज को भी डेमो किया जा सकेगा। ऑनलाइन खरीदारों के लिए Apple Pickup का सपोर्ट है, जिससे कस्टमर्स अपनी सुविधा के समय पर स्टोर से ऑर्डर कलेक्ट कर सकते हैं। बिजनेस कस्टमर्स के लिए Apple ने डेडिकेटेड टीम भी रखी है जो डिवाइस मैनेजमेंट और ग्रोथ टूल्स जैसी सर्विसेज के साथ कंपनियों को सपोर्ट करेगी। Apple Noida का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर 100% रिन्यूएबल एनर्जी पर चलता है और इसे कार्बन-न्यूट्रल फैसिलिटी के रूप में बनाया गया है।
Today at Apple सेशंस इस नए स्टोर का बड़ा हिस्सा होंगे। ये फ्री, रोजाना होने वाले वर्कशॉप्स हैं जिन्हें Apple Creatives लीड करते हैं। यहां फोटोग्राफी, आर्ट, म्यूजिक, कोडिंग जैसे कई सेशंस उपलब्ध रहेंगे। ओपनिंग डे से ही यूजर्स इन सेशंस के लिए स्लॉट बुक कर पाएंगे। स्टोर फोटो टिप्स से लेकर Apple Watch एक्टिविटी गाइडेंस और बच्चों के लिए कोडिंग वर्कशॉप तक कई कैटेगरी में सेशंस पेश करेगा।
Noida स्टोर Apple की भारत में चल रही रिटेल एक्सपेंशन स्ट्रैटेजी का नया हिस्सा है। 2023 में Mumbai के Apple BKC और Delhi के Apple Saket से इसकी शुरुआत हुई थी। इसके बाद 2025 में Bengaluru का Apple Hebbal और Pune का Apple Koregaon Park लॉन्च हुआ। Apple Noida अब NCR में दूसरा और देश का पांचवां आधिकारिक स्टोर है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब इमरजेंसी में वीडियो दिखाकर तुरंत मिलेगी मदद! Google लाई Android के लिए Emergency Live Video फीचर, ऐसे करेगा काम
Microsoft के चीफ Satya Nadella ने बनाया क्रिकेट ऐप, विराट कोहली को चुना बेस्ट कैप्टन