Apple को मिली 'Apple' नाम की टक्कर, अब कोर्ट में होगा मुकाबला!
अचानक Apple नाम को लेकर एक विचित्र कानूनी लड़ाई सामने आई है, जिसमें खुद Apple Inc. ने एक मूवी थिएटर चेन का मुकदमा कर दिया है। हां, आपने सही पढ़ा - Apple Cinemas नाम की एक छोटी थियेटर चेन के खिलाफ क्यूपरटीनो के टेक जायंट ने ट्रेडमार्क उल्लंघन का केस फाइल किया है। ये मामला उस समय गर्मा हो गया जब Apple Cinemas ने सैम फ्रांसिस्को में एक नया थिएटर खोला, जो Apple के हेडक्वार्टर क्यूपरटीनो के ठीक नजदीक है।